MP News : अधिक दाम पर बेच रहे थे खाद, कलेक्टर ने की कार्रवाई, चार दुकानों को किया सील

MP News : अधिक दाम पर बेच रहे थे खाद, कलेक्टर ने की कार्रवाई, चार दुकानों को किया सील
X
हाल ही में किसानों की परेशानियों के बारे में कई खबरें सामने आई थी। जिनमें किसानों की अलग-अलग परेशानियों के बारे में कहा गया था। लेकिन जो खास परेशानी थी वह थी खाद की कमी।

श्योपुर। हाल ही में किसानों की परेशानियों के बारे में कई खबरें सामने आई थी। जिनमें किसानों की अलग-अलग परेशानियों के बारे में कहा गया था। लेकिन जो खास परेशानी थी वह थी खाद की कमी। किसानों को फिलहाल खाद की आवश्यकता है इस आवश्यकता के चलते किसान खाद की दुकानों के बाहर घंटों लाइन लगा कर खड़े रहे थे। लेकिन फिर भी कुछ धांधली को बढ़ावा देने वाले लोग इनकी मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक दाम में खाद बेच रहे थे। प्रशासन द्वारा इन लोगों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है। इस तरह से अदिक दाम में खाद बेचने वाले चार दुकानदारों की दुकान में ताला जड़ दिया गया है।

श्योपुर जिले के ग्राम ढोढर में यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई के तहत यूरिया एवं डीएपी बेचने वाले विक्रेताओं की 4 दुकाने सील कर दी गई हैं। इन चारों दुकानों द्वारा अधिक दाम पर खाद बेचा जा रहा था। कलेकिटर के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि इन विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम पर उर्वरक बेचे जा रहे हैं।

Tags

Next Story