मध्यप्रदेश की राजधानी भाेपाल में कल से दिखेगी पर्वो की धूम: अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती के साथ मनेंगे यह त्यौहार

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के साथ डा भीवराव आंबेडकर जयंती भी मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण कम होने से दो साल बाद इस बार सार्वजनिक आयोजन होंगे। शोभा यात्राओं के साथ जगह-जगह निकलेंगे चल समारोह . एक तरफ जहां सिख समाज बैसाखी पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा। तो वही महावीर जयंती मनाने के लिए जैन समाज ने शहर के जिनालयों में तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिनालयों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की जाएगी।
वहीं बैसाखी पर्व के मौके पर टीटी नगर, हमीदिया रोड, साकेत नगर सहित शहर के सभी गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजेगा। उधर, संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों ने भी कोरोना का प्रकोप थमने के बाद इस बार आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है।
आंबेडकर जयंती पर तीनदिवसीय महोत्सव शुरू
शहर के सेकंड नंबर बस स्टाप पर डा भीमराव आंबडेकर जयंती मनाई जाएगी। 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम होंगे। इसकी शुरुआत आज होगी। सांस्कृतिक आयोजन के साथ आंबेडर के अनुयायी जयंती महोत्सव मनाने की शुरुआत करेंगे। बोधिसत्व डा बाबा साहब आंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव समिति की ओर से महोत्सव मनाया जा रहा है।
सभी जिनालयों में महावीर जयंती मनेगी
गुरुवार को शहर के सभी दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज मंदिरों में भगवान महावीर जयंती मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के नयापुरा, काहेफिजा, साकेत नगर, चौक, पिपलानी सहित सभी जिनालयों में भगवान महावीर की जयंती मनाई जाएगी। विधि-विधान से धार्मिक आयोजन होंगे।
बैसाखी पर्व की तैयारियां पूरी
खालसा पंथ सृजन दिवस वैसाखी पर्व 14 अप्रैल को गुरुद्वारा टीटी नगर में बड़े श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ सुबह सात बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मनाया जाएगा। बैसाखी पर्व की तैयारियों के संबंध में गुरुद्वारा टीटी नगर में हुई मीटिंग में सभी ने तय किया कि बैसाखी पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। अन्य गुरुद्वारों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कीर्तन दरबार सजेंगे। 17 अप्रैल को गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा गुरुद्वारा टीटी नगर परिसर में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS