UJJAIN ; भाजपा पार्षद और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हुई जमकर बहस, विवाद का वीडियो SOCIAL मीडिया में वायरल

उज्जैन ; मध्यप्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर और भी तेज हो गया है। प्रदेश के दोनों वरिष्ठ पार्टी के नेता अपनी छवी को जनता के सामने सही दिखाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अक्सर अपनते रहते है। ऐसे ही भाजपा पार्षद और कांग्रेस प्रत्याशी के बाच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जहां कांग्रेस से उज्जैन उत्तर की प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी और भाजपा पार्षद के बीच बिजली के पोल लगाने को लेकर जमकर बहस हुई।
श्रेय लेने की होड़ में हुई बहस
मिली जानकारी के अनुसार केडी गेट से इमली तिराहे के बीच बिजली के पोल लगाने हेतु निगम टीम ने अड़चन बन रही गैलरियों को हटाने की कार्यवाही शुरू की थी। इसी बीच श्रेय लेने की होड़ में दोनों पार्टी के नेताओं में जबरदस्त बहस हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने राजनेताओं के बहस को शांत करवाने का प्रयास किया। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ और दोनों नेता अपने अपने रास्ते चल पड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS