Ladli Bahna Yojana: खुशखबरी ! लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त इस दिन होगी जारी, खाते में आएंगे इतने पैसे

Ladli Bahna Yojana: खुशखबरी ! लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त इस दिन होगी जारी, खाते में आएंगे इतने पैसे
X
सीएम शिवराज द्वारा किये वादे के अनुसार अक्टूबर महिने में बहनों को बढ़ी राशि मिलेगी। जानकारी के अनुसार यह राशि 3 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। बता दें कि इस बार ये राशि शहडोल जिले में भव्य कार्यक्रम के द्वारा दी जाएगी।

भोपाल ; मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। सीएम शिवराज लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त अक्टूबर माह में जारी करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि सीएम शिवराज द्वारा किये वादे के अनुसार अक्टूबर महिने में बहनों को बढ़ी राशि मिलेगी। जानकारी के अनुसार यह राशि 3 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। बता दें कि इस बार ये राशि शहडोल जिले में भव्य कार्यक्रम के द्वारा दी जाएगी।

इस वजह से तारीख में किया गया बदलाव

लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त 10 अक्टूबर को जारी होने वाली थी। लेकिन 10 अक्टूबर से आचार संहिता लग सकती है। इसलिए तारीख में बदलाव किया गया है। इस बार सीएम शिवराज द्वारा 1260 रुपए खाते में ट्रांसफर किये जाएंगे। इस योजना के तहत एक बार फिर 1.31 करोड़ महिलाओं को बीजेपी सरकार द्वारा सौगात दी जाएगी। जिसे धीरे धीरे बढ़कर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। इसके साथ ही 3 अक्टूबर को शहडोल से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ

इसके साथ ही लाड़ली बहनों को लेकर सीएम द्वारा किये गए एलान के अनुसार, इस बार 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद सीएम शिवराज ने बीते दिनों जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। इसके साथ ही अगले महीने से प्रदेश की बहनों को रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा। शिवराज सरकार द्वारा दी गई इस सौगात के चलते प्रदेश की महिलाओ में ख़ुशी की लहर है।

Tags

Next Story