फ़िल्म मोहब्बतें फेम प्रीति झंगियानी पहुंची भोपाल, इस कार्यक्रम में की सिरकत

X
By - Amit Mishra |17 May 2023 4:24 PM IST
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रो पंजा लीग का आयोजन किया गया इसमें प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी ने सिरकत की यह आयोजन भोपाल बड़े तालाब के कुरज पर हुआ
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रो पंजा लीग का आयोजन किया गया इसमें प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी ने सिरकत की यह आयोजन भोपाल बड़े तालाब के कुरज पर हुआ इस लीग के आयोजन के पीछे स्वास्थ्य, सेहत और फिटनेस के लक्ष्य के साथ यह फिट इंडिया, हिट इंडिया के बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटा सा कदम है।यह कलाइयों का खेल है और इसे हाथों की मजबूती से ही जीता जा सकता है। इस आयोजन के जरिए फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देने के साथ - साथ लोगों को हेल्थ एक्टविटी से जोड़ना भी था।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS