Narmadapuram news : बनखेड़ी दूधी नदी में डूबे बच्चों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

Narmadapuram news : बनखेड़ी दूधी नदी में डूबे बच्चों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
X
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पांचो बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता दी गई हैं।

नर्मदापुरम। गत दिवस बनखेड़ी की ग्राम पंचायत डूमर में दूधी नदी में डूबे पांचों बच्चों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पांचो बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता दी गई हैं। आरबीसी 6 (4) के तहत भी मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं।

एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में समीर वंशकार उम्र 14 वर्ष, अनिकेत अहिरवार उम्र 18 वर्ष, दीपेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष, किशन अहिरवार उम्र 18 वर्ष एवं करण अहिरवार उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हुई है। पांचो बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं।

यह थी घटना

गौरतलब है कि एक दिन पहले नर्मदापुरम जिले की तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेतवाडा घाट में पांच बच्चे डूब गए थे। तहसील बनखेड़ी के डूमर गांव के पास से बहने वाली दूधी नदी के जैतवारा घाट पर 6 बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण बच्चे डूब गए। काफी देर तक बच्चों की खेज चलती रही। गांव वालों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी और बच्चों की तलाश की जा रही थी डूमर गांव के निवासी मुकेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय बच्चे नदी में नहा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ इसमें से एक बच्चा नदी से बाहर निकलने में सफल हुआ उसी ने ग्रामीणों को सूचना दी थी

Tags

Next Story