बिना टिकट यात्रा किए तो भरना होगा जुर्माना, इतने यात्रियों पर रेलवे ने की कार्रवाई

बिना टिकट यात्रा किए तो भरना होगा जुर्माना, इतने यात्रियों पर रेलवे ने की कार्रवाई
X
रानी कमलापति स्टेशन पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल के निर्देशन में आरपीएफ के सहयोग से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्टेशन पर आने-जाने वाली 13 ट्रेनों के यात्रियों की टिकट चेक की गई।

भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल के निर्देशन में आरपीएफ के सहयोग से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्टेशन पर आने-जाने वाली 13 ट्रेनों के यात्रियों की टिकट चेक की गई। बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक किए सामान ले जाने वाले 139 यात्रियों से जुर्माना लिया गया। जुर्माना और किराये की कुल 66,265 रुपए की राशि गलत ढंग से यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूली गई है। रेलवे का यह अभियान इसी तरह निरंतर जारी रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से यह अपील भी की है कि प्रतिक्षा सूची, ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। इसलिए प्रतीक्षा सूची, ई टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें।

चलेगी सिंगल ट्रिप ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए एक स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन हापा से खुर्दा रोड तक चलाएगी। जो भोपाल मंडल के संत हिरदराम नगर और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर अपने गंतव्य को जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 16 जीन को हापा स्टेशन से शाम 05ः10 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 10ः10 बजे संत हिरदाराम स्टेशन पर आएगी। यहां पांच मिनट रुक कर खुर्दा रोड के लिए जाएगी। तीसरे दिन की सुबह 09ः30 बजे खुर्दा रोड पहुंच जाएगी।

Tags

Next Story