गैलेक्सी हॉस्पिटल के मैनेजर व ऑक्सीजन आपरेटर के खिलाफ FIR, ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 5 मौतें

जबलपुर। ऑक्सीजन की कमी के चलते गैलेक्सी अस्पताल में हुई पांच मरीजों की मौत के मामले में हॉस्पिटल मैनेजर संदीप दुबे व ऑक्सीजन आपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। यह प्रकरण विक्टोरिया अस्पताल द्वारा गठित की गई जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 304 ए, 285, 287 व मप्र उपचार्य गृह तथा रजोपचार्य सम्बंधी स्थानाएं अधिनियम की धारा आठ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि उखरी चौक के पास स्थित गैलेक्सी अस्पताल में 23 अप्रैल की रात अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई। इस कारण पांच मरीजों की मौत हो गई थी।
लार्डगंज थान प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के अनुसार विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ डॉ. संजय छत्तानी ने शुक्रवार को लार्डगंज पुलिस को प्रतिवेदन दिया। जिसमें गैलेक्सी अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर संदीप दुबे और एवं ऑक्सीजन ऑपरेटर रीतेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का उल्लेख था। डॉ. छत्तानी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में यह उल्लेख है कि घटना के समय अस्पताल का असिस्टेंट मैनेजर संदीप और ऑक्सीजन ऑपरेटर रीतेश अस्पताल से अनुपस्थित थे।
पुलिस ने डॉ. छत्तानी के प्रतिवेदन पर प्रकरण तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब आगे की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस द्वारा नए सिरे से अस्पताल प्रबंधन समेत कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगें। इतना ही नहीं 23 अप्रैल के हादसे में मृत परिजनों के भी बयान दर्ज करने के साथ सबूत जुटाए जाएंगें। जानकारों की माने तो पुलिस विवेचना के दौरान मामले में अस्पताल प्रबंधन के और भी लोगों को आरोपी बना सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS