सांसद का लेटर पैड छपवाकर फर्जीवाड़ा, पूर्व वनमंडल अधिकारी के खिलाफ FIR

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में पूर्व वनमंडल अधिकारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि पूर्व वन मंडलाधिकारी एपी सिंह गहरवार ने सांसद रीती पाठक का लेटर पैड छपवाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। एपी सिंह गहरवार पर लघु वनोपज का अध्यक्ष बनने के लिए सांसद के कूटरचित पत्र का सहारा लेने का आरोप है। इतना ही नहीं शिकायत पर बचने के लिए वह सांसद के सीधी आवास पर मिठाई का ठिब्बा व कुछ रुपए का लिफाफा लेकर पहुंच गये। जिसे बंगले पर रखकर वापस लौट गया। सांसद के द्वारा अपने निज सचिव से आवेदन दिलवाकर तत्कालीन वन मंडल अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है।
उनके द्वारा 10 मार्च को पत्र क्रमांक 604/सीएमएस/एमपी/011/1021 अंकित कर प्रमुख सचिव वन विभाग के पास भेजा गया, जिसमें सांसद के द्वारा अनुशंशा की गई थी कि एसपी सिंह गहरवार को लघुवनोपज का अध्यक्ष बनाया जाए। तब प्रमुख सचिव कार्यालय से सांसद रीति पाठक के पास फोन आया कि आपके पत्र पर कार्रवाई की जा रही है, सांसद के द्वारा मना करते हुए कहा गया कि मैंने इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा है। वहीं पत्र की प्रति की मांग की गई, जिसकी जानकारी सांसद के द्वारा मुख्यमंत्री को भी दी गई।
दिल्ली से वापस लौटने के बाद सांसद ने अपने निज सचिव हीरालाल यादव से कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 417, 419, 465, 469 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS