विधायक पीसी शर्मा समेत दो के खिलाफ FIR, डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला

विधायक पीसी शर्मा समेत दो के खिलाफ FIR, डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला
X
हबीबगंज थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। जेपी हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा औऱ उनके करीबी पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हबीबगंज थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। दो दिन पहले पूर्व मंत्री और पूर्व पार्षद ने जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था। डॉक्टर के इस्तीफा देने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था।

भोपाल के जयप्रकाश जिला अस्पताल में शनिवार को मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे। मृत मरीज के परिजनों ने डॉ. योगेन्द्र श्रीवास्तव पर लापरवाही का आरोप लगाया था। वे जेपी अस्पताल में कोरोना के नोडल अधिकारी और मेडिकल स्पेशलिस्ट भी हैं। अस्पताल में विधायक पीसी शर्मा और डॉ. योगेन्द्र श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

इस बीच मरीज का इलाज करने वाले डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे बात की। इसके बाद उन्होंने रविवार को इस्तीफा वापस ले लिया है।

Tags

Next Story