इकोग्रीन कम्पनी पर FIR दर्ज, 1.2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

ग्वालियर | शहर में कचरा प्रबंधन का काम करने वाली निजी कंपनी इकोग्रीन को लेकर धोखाधड़ी या घपला का मामला सामने आते रहता है. एक बार फिर कम्पनी पर 1.20 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसे लेकर कम्पनी के हेड और अकाउंटेंट सहित 3 पर यूनिवर्सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है.
बता दें, शहर में कचरा कलेक्शन और उसके निष्पादन का ठेका इकोग्रीन कम्पनी को 2017 में दिया गया था. शहर में कूड़ा कलेक्शन और नाला सफाई की समीक्षा पर इकोग्रीन कम्पनी अमूमन सबसे खराब स्थिति में पाई जाती है. इसे लेकर ईको ग्रीन के अधिकारियों को जमकर फटकार भी पडती रहती है. और आये दिन कम्पनी से धोखाधड़ी या घपलेबाजी की ख़बरें आती रहती हैं. हालाँकि कम्पनी को कई बार चेतावनी भी मिल चुकी है लेकिन हालात अब भी वही हैं. नगर निगम अब इस कम्पनी से पीछा छुड़ाना चाह रही है. इसके लिए वो विकल्प के तौर पर देश के अन्य शहरों के कचरे के प्रोसेसिंग के तौर-तरीके के बारे में पता लगा रही है. जिससे की अगर कम्पनी का टेंडर निरस्त किया जाता है तो दूसरी कम्पनी को हायर किया जा सके.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS