विवादित बयान पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, गृह मंत्री ने दिए थे निर्देश

भोपाल। एक वेब सीरीज के एनाउंसमेंट के सिलसिले में भोपाल आई अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ अंतत: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। श्वेता ने 26 जनवरी को भगवान को लेकर विवादित टिप्प्णी कर दी थी। इसका हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे कि वे मामले की जांच कर कार्रवाई करें। मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा भी की थी। कल कुछ हिंदू संगठनों ने श्वेता के बयान को लेकर प्रदर्शन किया था और चेतावनी दी थी कि वे भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे।
धारा 295 ए की तहत दर्ज हुआ मामला
अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ भगवान और ब्रा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान मजाक करते करते श्वेता तिवारी ने यह विवादित बयान दिया था। वीडियो के सामने आने के बाद गृह मंत्री ने मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS