FIR ON SANJAY PATHAK : BJP विधायक संजय पाठक पर FIR दर्ज, इस वजह से पुलिस ने मामला किया दर्ज, जानें पूरी खबर

FIR ON SANJAY PATHAK : BJP विधायक संजय पाठक पर FIR दर्ज, इस वजह से पुलिस ने मामला किया दर्ज, जानें पूरी खबर
X
संजय पाठक मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार है। अक्सर उनके कारनामे चर्चा का विषय बने रहते है। ऐसा ही एक मामला कटनी से सामने आया है। जहां पर बीजेपी विधायक संजय पाठक पर पत्रकार से मारपीट करने क साथ ही जान से धमकी दी गई । इतना ही नहीं इस मामले में करीबन 8 लोंगों का नाम दर्ज किया गया है।

कटनी ; चुनावी साल में बीजेपी लगातार जनता का विश्वास हासिल प्रयास कर रही है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में तरह तरह की सौगाते दी जा रही है। ताकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में देखने को मिले। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी नेता और विधायकों की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला कटनी से सामने आया है। जहां पर BJP विधायक संजय पाठक पर पुलिस द्वारा विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट द्वारा आदेश भी जारी किया गया है ।

पत्रकार से मारपीट करने के चलते विधायक पर FIR दर्ज

बता दें कि संजय पाठक मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार है। अक्सर उनके कारनामे चर्चा का विषय बने रहते है। ऐसा ही एक मामला कटनी से सामने आया है। जहां पर बीजेपी विधायक संजय पाठक पर पत्रकार से मारपीट करने क साथ ही जान से धमकी दी गई । इतना ही नहीं इस मामले में करीबन 8 लोंगों का नाम दर्ज किया गया है। जिसमे नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, बीजेपी की महापौर प्रत्याशी पति विनय दीक्षित सहित बड़े बड़े व्यापारियों का नाम शामिल है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कुछ महीन पहले पत्रकार रवि गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। जो कि कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक संजय पाठक पर रेत खनन से जुड़े होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद रवि ने इस खबर को छाप दिया। जिसके चलते रवि को घर से अगवा कर के बहुत मारा गया। साथ ही गाली गलौच भी की गई। जिसके बाद संजय अपने साथियो के साथ चले गए। हालांकि रवि ने भी हिम्मत दिखते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। लेकिन संजय की दबदबा होने के चलते महीनो तक मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद रवि ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद रवि के खिलाफ धारा 323,294,365,366,506-B के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले को MP MLA कोर्ट में किया गया ट्रांसफर

फ़िलहाल रवि गुप्ता की दायर याचिका पर सुनवाई के बाद प्रथम व्यवहार न्यायाधीश एवं वरिष्ठ खंड के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश स्नेहा सिंह ने सभी आरोपियों पर धारा 323,294,365,366,506-B के तहत प्रकरण मानते हुए आगे की कार्रवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट जबलपुर में केस को ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही इस मामले में विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, बीजेपी की महापौर प्रत्याशी पति विनय दीक्षित, व्यापारी गुड्डा जैन, अनुज तिवारी, मुकेश पांडे, सुधीर मिश्रा सहित निक्कू सरदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story