MP Election 2023 : शिवराज की छवि धूमिल करने के आरोप में केके मिश्रा पर एफआईआर दर्ज

MP Election 2023 : शिवराज की छवि धूमिल करने के आरोप में केके मिश्रा पर एफआईआर दर्ज
X
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर कूटरचित एवं भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा कि केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के लिए कूटरचित ट्वीट किया था।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर कूटरचित एवं भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा कि केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के लिए कूटरचित ट्वीट किया था।

कांग्रेस मीडिया विभाग...

ट्वीट को लेकर जब सोशल मीडिया पर केके मिश्रा की फजीहत हुई, तो उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसको लेकर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत की और केके मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस का कोरा झूठ एक बार फिर उजागर हुआ है। फेक न्यूज फैलाने में कांग्रेस फेक न्यूज की फैक्ट्री बन गई है।

Tags

Next Story