FIR On Govind Singh Rajput: कांग्रेस के लोग मेरे खिलाफ़ कर रहे हैं षणयंत्र, आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में गोविंद कही ये बड़ी बात

FIR On Govind Singh Rajput: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले परिवहन मंत्री व सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ने वीडियो जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वायरल हो रहा है वीडियो को लेकर अपनी सफाई दी है। मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ सागर जिले के राहतगढ़ थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। परिवहन मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे 25 लाख रुपए देने की बात कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मंत्री के खिलाफ यह FIR दर्ज की गई।
गोविंद सिंह राजपूत ने क्या कहा
गोविंद सिंह राजपूत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो भी ये केस दर्ज किया गया है, मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं है जहां तक मुझे याद है कि ये पुराना मामला है, कांग्रेस के लोगों ने इसे तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की है, हां मैं आचार संहिता के पहले गांवों में कहता था कि मैं अपनी विधायक नीधि को गांवों के विकास में खर्च करूगां, जो भी गांव बेहतर काम करता है उस गांव पर काम किया जा सके, ये मैंने कई गांवों में कहा है, मुझे लगता है कि कांग्रेस के लोगों ने मेरे खिलाफ षणयंत्र कर के इस मामले में आदर्श आचार संहिता का उलंघन का मामला दर्ज कराया है। इस पर जो भी नोटिस आएगा तो मैं इसपर जवाब दे दूंगा और जवाब के बाद सत्यता सामने आ जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS