बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम पर एफआईआर, शादी समारोह में लहराया था रिवाल्वर, दी थीं गालियां

X
By - Dinesh Nigam Tyagi |21 Feb 2023 11:28 AM IST
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शालिगराम का एक वीडियो वायरल था, इसमें एक शादी समारोह में वे हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए गंदी गालियां देते नजर आ रहे थे। गालियां वे दलितों को दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर में अन्य धाराओं के साथ हरिजन एक्ट की धारा भी लगाई गई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शालिगराम का एक वीडियो वायरल था, इसमें एक शादी समारोह में वे हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए गंदी गालियां देते नजर आ रहे थे। गालियां वे दलितों को दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर में अन्य धाराओं के साथ हरिजन एक्ट की धारा भी लगाई गई है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ प्रकरण
छतरपुर जिले की बमीठा थाना पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427 के साथ एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS