सरकार के साथ धोखाधड़ी के आरोप में देवास SDM सहित 3 आरोपियों पर FIR दर्ज, कलेक्टर ने मामले में की बड़ी कार्रवाई

देवास :मध्यप्रदेश में इन दिनों लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार लोकायुक्त ने देवास SDM प्रदीप कुमार सोनी पर कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि देवास SDM पर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप के चलते FIR दर्ज की गई । साथ ही तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए जिला कलेक्टर ने देवास SDM को बर्खास्त कर दिया।
शासन के पैसों का दुरुपयोग और घोटाला करने का आरोप
बता दें कि लोकायुक्त ने देवास नगर निगम के तहत चलने वाली सिटी बसों के संचालन में गड़बड़ी व बसों को बेचकर शासन के पैसों का दुरुपयोग करने के मामले में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ-एसडीएम प्रदीप सोनी, सीओओ सूर्यप्रकाश तिवारी, विश्वास ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर विजय गोस्वामी व प्रणय गोस्वामी के खिलाफ गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण की धारा में केस दर्ज किया है। इन पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, षडयंत्र और पद के दुरूपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सिटी बस चलाने के लिए अमृत योजना के अंतर्गत नगर निगम देवास के माध्यम से यात्री बसों के टेंडर निकाले गये थे। जिसमें शासन की ओर से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान था। नगर निगम देवास द्वारा विश्वास ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का टेण्डर स्वीकृत कर टेंडर के अनुसार निर्धारित मार्गों पर चलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर टेंडर में स्वीकृत मार्ग से अलग मार्गों पर यात्री बसों का संचालन किया साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कुछ बसों को बेच भी दिया। शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान को सौंपी गई।
अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने की थी शिकायत
बता दें कि 10 जनवरी 2023 को अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन कार्यालय में देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ, सीओओ एवं विश्वास ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड देवास के डायरेक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया। फ़िलहाल सभी से पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS