फायर ब्रिगेड बाइक का अपग्रेडेशन होगा, पुरानी आ रही हैं सिर्फ सामान ढोने के काम

भोपाल। भोपाल फायर ब्रिगेड में शामिल 15 बाइक पुरानी होने से आग बुझाने में काम नहीं आ रही हैं। इनका उपयोग सामान ढोने के लिए किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार बाइक में फिट आग बुझाने वाली मशीनें खराब होने से इन्हें सभी वार्ड कार्यालयो में खड़ा कर दिया गया था। कई बार जब रस्सी या पानी फेंकने वाले पाइप की जरूरत पड़ती है तो घटना स्थल तक सामान ले जाने के लिए इन्हीं बाइक का उपयोग किया जा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार करीब 10 साल पहले खरीदी गईं गईं बाइक का शुरू में तंग बस्तियों में उपयोग किया गया थाए लेकिन यह काफी पुराना मॉडल हो गयाए जिससे प्रेशर से पानी नहीं पहुंच पाता है। इस समय काफी अत्याधुनिक फायर बाइक आ गई हैं और उनकी जरूरत भी है। इसलिए पिछले एक साल से ही नई बाइक खरीदने की तैयारी की जा रही थी। उस समय इसके लिए अनुमति नहीं मिल पाईए जिससे प्रस्ताव टल गया था।
नोएडा में फायर एक्सपो में देखे थे नए उपकरण
नगर निगम भोपाल के अधिकारी अपग्रेडेशन करने के लिए पिछले साल नोएडा गए थेए जहां बाइक फायर ब्रिगेड और दूसरे इक्विपमेंट देखे और वापस आकर कमिश्नर केवीएस चौधरी के सामने प्रपोजल सौंपे थे। ये उपकरण और बाइक भोपाल की तंग गलियों में कारगर साबित होंगे। इस प्रस्ताव में फोर व्हीलर और टू व्हीलर फायर ब्रिगेड भी शामिल हैं।
समय पर नहीं पहुंच पाता फायर ब्रिगेड
पुराने शहर के अधिकांश हिस्सों में तंग गलियां हैं। इस कारण कई बार फायर ब्रिगेड वाहन को पहुंचने में देरी हो जाती है। नवंबर में जुमेराती के एक गोदाम में आग लग गई थीए लेकिन भीड़ण्भाड़ होने और जाम की वजह से फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई।
जनकपुरीए बुधवाराए मंगलवाराए इब्राहिमगंजए चौकए मारवाड़ी गलीए जुमेरातीए हनुमानगंजए आजाद मार्केट आदि बाजारों की सड़कें भी तंग है और पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। नए प्रस्ताव में छोटा फायर फोर व्हीलर व फायर बाइक भी शामिल हैं। ये भोपाल की तंग गलियों के लिए कारगर साबित होंगे।
कई हाईटेक उपकरण भी
यदि छोटा फायर फोर व्हीलर व फायर बाइक समेत अन्य उपकरण खरीदे जाते हैं तो फायर ब्रिगेड का बेड़ा बेहतर हो जाएगा। कई जरूरी और नए उपकरण मिलेंगेए जिनसे आग बुझाने में आसानी होगी।
एक साल में 350 से ज्यादा आगजनी
भोपाल एवं आसपास के इलाकों में एक साल में 350 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं होती हैं। कई बार तो एक ही जगह पर 10 से 12 फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए भेजा जाता है। हमीदिया हॉस्पिटल की कमला नेहरू बिल्डिंग के आईसीयू वार्ड में आग लग गई थी। इसमें कई फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था। कुछ ऐसे इलाकों में भी घटनाएं हुईंए जहां पर फायर ब्रिगेड पहुंचने में देरी हो गई।
अभी इतने फायर स्टेशन
वर्तमान में नगर निगम सीमा में 11 स्थायी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा 2 अस्थाई स्टेशन भी हैं। जहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगने की सूचना आने पर जाती हैं। 7 अन्य जगहों पर स्टेशन बनाने का प्लान चल रहा है।
प्रस्ताव पर परिषद में विचार होगा
नगर निगम के फायर ब्रिगेड को अपग्रेड करने के लिए विचार किया जा रहा है। अभी जो भी प्रस्ताव हैए उस पर परिषद में विचार होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS