ujjain news; दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, रास्ते पर लगा लंबा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस

ujjain news; दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, रास्ते पर लगा लंबा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
X
मध्य प्रदेश के उज्जैन में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहां आज सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई । इसके बाद देखते ही देखते दोनों ट्रको में आग लग गई।

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहां आज सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई । इसके बाद देखते ही देखते दोनों ट्रको में आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

स्टेट हाइवे 17 उज्जैन उन्हेल रोड पर हुआ हादसा

बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा उज्जैन के स्टेट हाइवे 17 उन्हेल रोड की अल सुबह की बताई जा रही है। फ़िलहाल उन्हेल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच शुरू कर दी है। तो वही अभी तक इस हादसे में किसी तरह की जानहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हादसा इतना जबरदस्त था कि करीब 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसके कारण लोगों को भी आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story