Fire in CAR : चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते हो गई जल कर ख़ाक

बालाघाट। जिले में देर रात एक चलती हुई कार में आग लगने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रह है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। समय रहते ड्राइवर के कार से उतर जाने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।
जानकारी में सामने आया है कि कार में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। घटना डोंगरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि कार चालक महाराष्ट्र से बालाघाट वापस आ रहा था तभी रास्ते में चलती हुई कार में ही आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। कार में आग लगते ही चालक उतरकर दूर हो गया था जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS