सतना : गांवों में भड़की आग, गेहूं और चना की फसल जलकर खाक

सतना : गांवों में भड़की आग, गेहूं और चना की फसल जलकर खाक
X
आगजनी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के 3 गांव में खेतों में आग भड़क गई। भारी मात्रा में फसल इस आग की चपेट में आकर जलकर स्वाहा हो गई। आगजनी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गए।

घटना नागौद अमरपाटन और कोठी थाना क्षेत्र के 3 गांव की है, जहां खेतों में आग भड़क गई। इस आगे में भारी मात्रा में गेहूं और चना की फसल जलकर खाक हो गई। नागौद के बधाओ गांव में बड़े पैमाने पर खेत में आग भड़की, जिसकी वजह से गेहूं और चना की फसल धू- धू कर जल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, वहीं पन्ना, देवेंद्र नगर, मैहर, सतना, बिरला फैक्ट्री और कोठी से फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मी भेजे गये। आग पर काबू पाने के लिए गांव के लोग भी जुट गये। भारी मशक्कत के बाद अमरपाटन के खरवाही और कोठी के भैसवार गांव में आग पर काबू पाया गया।

Tags

Next Story