MP Fire News: MP में दो गोदामों में लगी आग, बुझाने में छूटे दमकलकर्मियों के पसीने

MP Fire News: MP में दो गोदामों में लगी आग, बुझाने में छूटे दमकलकर्मियों के पसीने
X
Jabalpur News रात करीब आठ बजे झूलेलाल मंदिर के पास कृष्णा प्लास्टिक के नाम से संचालित दुकान में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक सहित अन्य खाद्य सामग्री होने कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Jabalpur News जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गलगला इलाके के झूलेलाल मंदिर के समीप गुरुवार की रात एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में ज्वलनशील, खाद्य सामग्री छोटे पटाखे होने से देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख आस-पास रहने वाले दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से भाग कर बाहर आ गए। आग लगने की सूचना तत्काल नगर निगम के दमकल शाखा को दी गई। सूचना मिलते ही पहले चार फायर ब्रिगेड पहुंचे पर आग का तांडव देख दो और दमकल वाहन सहित आठ पानी के टैंकर भेजे गए।

संकरी गलियां होने से दुकान, गोदाम तक पहुंचना मुश्किल था। दमकल कर्मियों ने किसी तरह नोजल पाइप बढ़ा कर आग को काबू करने का प्रयास किया, आग को काबू करने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। ये गनीमत रही कि आग और फैल नहीं पाई नहीं तो आस-पास की अन्य दुकानें भी चपेट में आ जाती।

रायसेन की फैक्ट्री में भी लगी आग

RAISEN Fire News: तो वहीं इस आग लगने की कड़ी में मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि राज प्रिया ग्रीन टैक फैक्ट्री में यह आग लगी है। भीषण आग के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया, स्थानीयों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस पूरा मामला रायसेन के औद्योगिक सतलापुर थाना क्षेत्र का है।

Tags

Next Story