नेशनल हाइवे पर चलती ट्रक में लगी आग, टायर फटने से हुआ हादसा

नेशनल हाइवे पर चलती ट्रक में लगी आग, टायर फटने से हुआ हादसा
X
ड्राइवर एवं कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर बचाई अपनी जान, फायर बिग्रेड की टीम को बुलवाया गया मण्डला से। पढ़िए पूरी खबर-

मण्डला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में चलते ट्रक के टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रक का टायर फटने के कारण चलती गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया।

यह घटना मंडला के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आज सुबह हुई, जहां अंजनियां के पास चलते ट्रक के टायर फटने से अचानक आग लग गई। बताया गया कि ट्रक रायपुर से दिल्ली जा रहा था। ट्रक में लोहे की प्लेटें लदी हुई थी। ट्रक जब अंजनिया जगनाथर के ओवर ब्रिज के पास पहुंची तभी ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर एवं कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने के लिये मण्डला से फायर बिग्रेड की टीम को बुलवाया गया तब जा कर आग पर काबू पाया गया।

Tags

Next Story