पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग, 14 लाख का इनामी नक्सली पकड़ाया

पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग, 14 लाख का इनामी नक्सली पकड़ाया
X
कुख्यात नक्सली श्याम लाल को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली, भागे हुए नक्सलियों का पुलिस पार्टी सतर्कता के साथ पीछा कर रही है।पढ़िए पूरी खबर-

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली श्याम लाल को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार हुआ श्याम लाल 14 लाख का इनामी नक्सली बताया जा रहा है। एसपी अभिषेक तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।

लांजी तहसील अंतर्गत मलकुआ के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच अल सुबह हुई फायरिंग में नक्सली पुलिस पार्टी को हावी होता देख मौके से भाग निकले हैं, जबकि एक कुख्यात नक्सली श्याम लाल को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। अन्य भागे हुए नक्सलियों का पुलिस पार्टी सतर्कता के साथ पीछा कर रही है। पांच पार्टियों को मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के लिए जंगल में उतारा गया है।

बता दें कि जिले में लगातार हो रही मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। हाल ही में जहां मंडला में पुलिस ने दो नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। वहीं इसके पूर्व बालाघाट में तीन नक्सलियों की मौत हुई है। जंगलों लगातार फोर्स के साथ सोर्स बढ़ने से नक्सली घिर रहे हैं।

Tags

Next Story