बालघाट के कटंगी में कोरोना से पहली मौत, संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 187

बालघाट के कटंगी में कोरोना से पहली मौत, संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 187
X
149 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 38 मरीजों का किया जा रहा है उपचार। पढ़िए पूरी खबर-

बालाघाट। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहे है। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, वहीँ प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में कटंगी क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव एक वृद्ध की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मरीज को शुक्रवार को ही बालाघाट लाया गया था, जिसे गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा ले जाया जा रहा था। जिसकी रास्ते मे मौत हो गई है। बालाघाट में कोरोना मरीज की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। अब तक जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 187 हो गया है।

इसमें से 149 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 38 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि मृत हुए वृद्ध को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी थी। कलेक्टर दीपक आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज के रहवासी क्षेत्र को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Tags

Next Story