sawan somvar weather update : सावन का पहला सोमवार लोगों की आश प्रदेश में हो अच्छी बारिश, शहर में लगा रहा ट्रैफिक जाम

sawan somvar weather update : सावन का पहला सोमवार लोगों की आश प्रदेश में हो अच्छी बारिश, शहर में लगा रहा ट्रैफिक जाम
X
सावन के पहले सोमवार की शुरुआत हो चुकी है। देश के अलग-अलग प्रदेशों में मानसून प्रवेश कर चुका है। इसके बावजूद भी भाेपाल में पिछले 3 दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने से शहर के लोग को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क पूरी तरह से उधड़ चुकी हैं।

भोपाल। सावन (sawan) के पहले (first) सोमवार (mondey) की शुरुआत (start) हो चुकी है। देश (country) के अलग-अलग प्रदेशों में मानसून प्रवेश कर चुका है। इसके बावजूद भी भाेपाल में पिछले 3 दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने से शहर के लोग को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क पूरी तरह से उधड़ चुकी हैं।

जिससे की अलग-अगल चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। साेमवार के दिन राजधानी भोपाल के होंशगाबाद रोड पर ट्रैफिक में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं कोलार क्षेत्र मेंं सिक्सलेन के निर्माण के चलते रहवासियों को ट्रैफिक समस्या का लंबे समय से सामना करना पड़ रहा है।

महाकाल के भक्तों की भीड़ बढ़नी शुरू

भोपाल में सोमवार के दिन भी दोपहर तक बारिश ने होने के कारण उमस और गर्मी बनी रही। सावन का पहला सोमवार होने से लोगों को आश है कि प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू हो सकती है। सावन के पहले सोमवार को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में महाकाल के भक्तों की भीड़ बढ़नी शुरू हो चुकी है। सावन माह महदेव को कितना प्रिय है ये हर कोई जनता है।

इसी वजह से देश विदेश से भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। ताकि महादेव को प्रश्न कर अपनी मनचाही इच्छा पूरी कर सके। सुबह से ही महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जिसको देखते हुए सुरक्षा में 1500 पुलिस जवानों को ड्यूटी में तैनात किया गया है।

Tags

Next Story