Dhirendra Shastri : राजस्थान में पहली बार सजेगा पं.धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, 2 सितंबर से इस जगह पर होगी हनुमान कथा

Dhirendra Shastri : राजस्थान में पहली बार सजेगा पं.धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, 2 सितंबर से इस जगह पर होगी हनुमान कथा
X
धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन राजस्थान के सीकर में होने जा रहा है। जहां पर 2 सितंबर से तीन दिवसीय कथा के साथ दिव्या दरबार भी सजेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर में कहारों की ढाणी में दरबार लगाएंगे. यह 200 बीघा खाली जमीन पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. रात में धीरेंद्र शास्त्री सीकर में ही रुकेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर घूम घूमकर देश विदेश में हनुमान कथा करते है। और लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने का प्रयास करते है। इसी कड़ी में एक बार फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह कथा इस बार राजस्थान में आयोजित की जा रही है। जिसमे हर बार की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओ के शामिल होने की संभावना है।

2 सितंबर से तीन दिवसीय कथा करेंगे बागेश्वर महाराज

धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन राजस्थान के सीकर में होने जा रहा है। जहां पर 2 सितंबर से तीन दिवसीय कथा के साथ दिव्या दरबार भी सजेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर में कहारों की ढाणी में दरबार लगाएंगे. यह 200 बीघा खाली जमीन पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. रात में धीरेंद्र शास्त्री सीकर में ही रुकेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।

दरबार से पहले धीरेंद्र शास्त्री सीकर में करेंगे रोड शो

जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री सुबह 9 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. उनका जगह-जगह शहरवासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही दरबार लगाने से पहले धीरेंद्र शास्त्री सीकर की सड़कों पर रोड शो करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति बनाकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किये जा रही है। तो वही बागेश्वर महाराज के आगमन को लेकर सीकर के लोगों काफी खुश है।

Tags

Next Story