पमरे जोन की पहली वंदेभारत ट्रेन जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी,रानीकमलापति स्टेशन पर रहेगा हाल्ट

पमरे जोन की पहली वंदेभारत ट्रेन जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी,रानीकमलापति स्टेशन पर रहेगा हाल्ट
X
जबलपुर में मेंटेनेंस के लिए ट्रैक हुआ तैयार, अप्रैल माह में चल सकती है ट्रेन

भोपाल। मप्र व पमरे जोन की पहली वंदे भारत ट्रेन जबलपुर-इंदौर के बीच संचालित होगी। जोकि भोपाल मंडल के रानीकमलापति व इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से तैयारी कर ली गई है। जबलपुर में ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए ट्रैक भी तैयार कर लिया गया है। यह ट्रेन अप्रैल माह एक पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।

नए रैक मिलते ही दौड़ सकेगी ट्रेन

वंदे भारत में लगाए गए आधुनिक कोचों के मेंटेनेंस के लिए जबलपुर कोचिंग डिपो में ट्रैक भी तैयार हो गया है। यहां पर रेलवे स्टेशन से यार्ड तक विद्युत लाइन भी बिछा दी गई है, लेकिन अभी तक रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की तिथि तय नहीं की। सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन को फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में चलाने की तैयारी थी, पर हाल ही में मुंबई से दो वंदे भारत ट्रेन के रैक मिल गए। दरअसल, वंदे भारत ट्रेन का जो रैक जबलपुर आना था, वो महाराष्ट्र चला गया। इसिलए नया रैक आने का इंतजार है।

पमरे जोन के अधिकारियों को उम्मीद है कि अप्रैल माह में नया रैक मिल सकेगा।

रूट रफ्तार तय, स्टाप पर संशय

पमरे जोन के अधिकारी ट्रेन के समय, रफ्तार और स्टापेज को लेकर मंथन कर कर रहे हैं। ट्रेन संचालन का दिन तय न होने की वजह से परेशान आ रही है। इस ट्रेन का रूट जबलपुर से इंदौर पहले ही तय हो गया है। वहीं इस ट्रेन को अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे से चलाया जाएगा, लेकिन यह ट्रेन जबलपुर और इंदौर से किस समय चलेगी। साथ ही इस रूट क्या रहेगा। किन-किन स्टेशन पर हाल्ट लेगी। यह अभी तय नहीं है। इसको लेकर पमरे जोन की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें भोपाल मंडल के रानीकमलापति व इटारसी स्टेशन पर ट्रेन के हाल्ट की बात कहीं गई है। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड अनुमति के लिए भेजा जाएगा। वहां से हरी झांड़ी के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो सकेगा।

वंदे भारत ट्रेन को लेकर मप्र के आधा दर्जन सांसद सक्रिय

इस ट्रेन को लेकर जबलपुर,इंदौर,जबलपुर सहित मप्र के आधा दर्जन सांसद सक्रिय है। इन सांसदों ने रेल मंत्री से मुलाकत कर ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है।

पीएमओ से ही जारी होगी तिथि

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के संचालन, रैक देने का काम, मंडल और जोन रहा है।

Tags

Next Story