मछली मारते समय आया मिर्गी का दौरा, डूबने से युवक की मौत

Bhopal News: श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छोटे तालाब के पास मछली मारते समय एक युवक पानी में डूब गया। घटना के समय मृतक का जीजा भी साथ था, लेकिन कुछ दूरी पर पर वह बैठकर मछली मार रहा था। जीजा का कहना है कि जब उसकी नजर पड़ी तो काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।
एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि बी-सेक्टर अन्ना नगर निवासी आर सन्यासी (27) ह माली का काम करता था। सन्यासी को मिर्गी के दौरे आते थे। करीब 15 दिन पहले भी उसे दौरा आया था। गुरुवार सुबह वह अपने जीजा अमर कोरी के साथ मछली पकड प्रोफेसर कॉलोनी के पास छोटा तालाब आया था। दोनों थोड़ी दूरी पर अपनी-अपनी बंसी डालकर बैठे थे। इस बीच अमर कोरी गुमठी पर गुटका लेने चला गया। उसने अपने साले सन्यासी से कहा था कि गुटके की गुमठी पर आ जाना। लेकिन काफी देर होने के बाद पहुची जब सन्यासी दुकान पर नहीं पहुंचा तो अमर कोरी को चिंता हुई। उसके आकर देखा तो तालाब किनारे सन्यासी नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच करीब एक घंटे बाद सन्यासी का शव तालाब के एक कोने में उतरा नजर आया। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि मछली मारने के दौरान आर सन्यासी को मिर्गी को दौरा आया होगा। दौरा आने पर वह पानी में गिरा और डूबने से मौत हो गई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS