पांच को होगा एक सरपंच और 1009 पंचों का चुनाव

सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
भोपाल। पंचायतों के उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने काम शुरु कर दिया है। जिसके तहत जिले में एक पंचायत करारिया में सरपंच का चुनाव किया जाना है, जबकि बैरसिया और फंदा की पंचायतों में 1009 पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा, जबकि पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल में एक पंचायत करारिया में सरपंच के लिए मतदान होना है। वहीं फंदा की 371 पंच और बैरसिया में 638 पंचों के लिए मतदान किया जाएगा। फंदा में 109 मतदान केन्द्र और बैरसिया में 638 बनाए गए हैं। जहां मतदान होना है। उन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लग गई है। उन्होंने बताया कि 26 को नाम वापसी के साथ पांच जनवरी को मतदान होगा। नौ जनवरी को सरपंच, जनपद और जिपं सदस्य की विकास खंड मुख्यालय में ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। वहीं पंचों की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी और 11 दिसंबर को जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रथम चरण के जनपद पंचायत फंदा में रिक्त ग्राम पंचायतों के पंच पद और जनपद पंचायत बैरसिया में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव कराया जाना ह। मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 30 दिसंबर, दोपहर 12 बजे रखा गया ह। दूसरे चरण के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यालय जनपद पंचायत फंदा एवं जनपद पंचायत बैरसिया के सभाकक्ष में 2 जनवरी को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS