मध्यप्रदेश में आज फिर बाढ़ का अलर्ट: भोपाल सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नदियां उफनाईं, कलियासोत में बने नए पुल का एक हिस्सा ढहा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के एक हिस्से में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर मप्र में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। भोपाल के पास मंडीदीप में नेशनल हाईवे में कलियासोत पर बना नए पुल का एक हिस्सा ढह गया है। इससे आवागमन प्रभावित है। भोपाल में बड़े तालाब के भदभदा के गेट के साथ कलियासोत, कोलार आदि बांधों के गेट कल ही खोल दिए गए थे, आज फिर यही हालात हैं। सुबह से लगातार बारिश के कारण राजधानी की कई बस्तियां जलमग्न हैं। पार्वती सहित प्रमुख नदियां उफनाई चल रही हैं। इसकी वजह से श्योपुर कोटा हाईवे मार्ग 30 घंटे तक बंद रहा।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, नीमच, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, शिवनी, मंदसौर, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर और हरदा में दोपहर या दोपहर बाद तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कई जगह सुबह से ही बारिश जारी है।
हर जगह पानी ही पानी
तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती के उफान के कारण किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। सुबह से बारिश के कारण भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3-3 फीट तक पानी भर गया। कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया। भोपाल-सीहोर मार्ग पानी उतरने तक कल बंद रहा था, आज भी यही हालात हैं। शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी में भी पानी बढ़ गया है। क्वारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलने पड़ गए। शिवपुरी में बेतवा में नदी उफना गई। इन इलाकों में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है।
पश्चिम मप्र में बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक पश्चिम मध्यप्रदेश में बाढ़ का जोखिम बन गया है। राजघाट बांध, भदभदा डैम, कलियासोत डैम, ओंकारेश्वर डैम और तवा डैम के साथ ही प्रदेश में कई जगह बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। 1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा में हुई है। यहां 30 इंच तक पानी गिर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS