कोहरे की चादर में लिपटा धार, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानियां

कोहरे की चादर में लिपटा धार, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानियां
X
लोगों का कहना है कि पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला है। आज अलसुबह से ही कोहरे ने धार को ढक दिया। पढ़िए पूरी खबर-

धार। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है। लोगों का कहना है कि पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला है। आज अलसुबह से ही कोहरे ने धार को ढक दिया।

2 दिन पहले जहां हुई बारिश ने लोगों को असमंजस में डाल दिया था कि रेनकोट पहने या जैकेट। तो वहीं आज देर रात से घना कोहरा छाया रहा सुबह लोगों की नींद खुली तो शहर कोहरे की चपेट में था। घूमने निकले लोग में कोहरे को लेकर उत्साह देखने को मिला तो वहीं आम दिनों की तरह आज लोगों की मॉर्निंग वॉक पर भीड़ कम देखी गई।

युवाओं ने जहां जमकर कोहरे मजा लिया, जबकि कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठाना पड़ी। वाहन चालक अपने वाहन की लाइट जलाकर वाहन चला रहे थे। जिला मुख्यालय पर इस बार सर्दी के मौसम में पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई।

Tags

Next Story