ELECTION 2023; MP में फिर हुई का बा की Entry ! 50% कमीशन खोरी के बाद योजनों को लेकर नेहा राठौर ने शिवराज पर कसा तंज

ELECTION 2023; MP में फिर हुई का बा की Entry ! 50% कमीशन खोरी के बाद योजनों को लेकर नेहा राठौर ने शिवराज पर कसा तंज
X
नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिये सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मामा राज में लाड़ली बहनों के साथ हद हो गई है। बीस सालों का अंधेरा छट गया है और अब सुबह होने वाली है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर ने सीएम शिवराज पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी योजनाओं पर सवाल खड़ा किया है। हाल ही में नेहा राठौर का एक और गाना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे नेहा ने लाड़ली बहना योजना और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

नकली बीज मिलावटी खाद भर भर के बिकात बा

नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिये सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मामा राज में लाड़ली बहनों के साथ हद हो गई है। बीस सालों का अंधेरा छट गया है और अब सुबह होने वाली है। उन्होंने अपने इस गाने में और कई मुद्दों के जरिये सरकार को घेरा है। उनका ये वीडियो MP Congress के सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) से पोस्ट किया गया है। जो की जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। बता दें कि इसके पहले भी नेहा ने शिवराज पर हमला बोलते हुए 50% कमीशन खोरी को लेकर घेरा था।

MP में फिर का बा ले ली एंट्री

बता दें कि यह गाना मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी में एक गाना गया था- मुंबई में का बा. ये गाना खूब चर्चित हुआ था. इसी गाने की तर्ज पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा' शीर्षक से गाना गाकर पोस्ट किया था। बिहार की राजनीति पर तंज कसने वाला ये गाना देखते ही देखते वायरल हो गया था ।इस गाने को लेकर तब खूब विरोध किया गया था। नेहा अक्सर अपने गानों से सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरती है। पिछली बार उन्होंने यूपी में का बा का तीसरा पार्ट रिलीज किया था। जिसमें उन्होंने उत्त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया था। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

Tags

Next Story