नीमच में फूड पायजनिंग, दर्जन भर से ज्यादा बच्चे बीमार, बूंदी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

नीमच में फूड पायजनिंग, दर्जन भर से ज्यादा बच्चे बीमार, बूंदी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
X
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में फूड पॉयजनिंग के कारण दर्जन भर से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। बीमार बच्चों का उपचार जारी है, वहीं पीएचई ने भी पानी की जांच करते हुए पॉयजनिंग को जानने में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर-

नीमच। ग्राम देवरान में आज सुबह से ही 16 बच्चों को उल्टी-दस्त होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली, जिसमें सभी बच्चे 2 से 5 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं। मनासा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दूषित पानी के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। पीएचई विभाग की टीम पानी की जांच के लिए पहुंच गई है। सभी बच्चों को रामपुरा शासकीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि दूषित बूंदी खाने से बच्चे बीमार हुए हैं।

जानकारी मिलते ही मनासा ब्लॉक मेडिकल आफिसर निरूपा झा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और ग्राम में उल्टी-दस्त के शिकार बच्चों की जानकारी ली। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि 16 में से 14 बच्चे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मनासा रामपुरा के स्वास्थ्य कर्मचारी बच्चों की जानकारी लेकर पूरी तरह सतर्कता से कार्य कर रहे हैं।

Tags

Next Story