350 सीएम राइज स्कूल, 22 हजार शिक्षकों के आवेदन, किसका होगा चयन देखिए

350 सीएम राइज स्कूल, 22 हजार शिक्षकों के आवेदन, किसका होगा चयन देखिए
X
मप्र में 25 से 30 किमी के दायरे में कुल 9200 सीएम राइज स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में 350 स्कूल खुलेंगे। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए 22 हजार 254 शिक्षकों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। अब इन्हीं शिक्षकों में से चयन होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा में कहा कि सीएम राइज स्कूल उनकी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके लिए सिर्फ योग्य शिक्षकों का चयन किया जाए। शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य हो।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रथम चरण में अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले शिक्षण-सत्र में कक्षा एक से 12 वीं तक के शिक्षण व्यवस्था वाले 350 सीएम राइज स्कूल शुरू होंगे। इसके लिए आवश्यक बजट व्यवस्था भी कर ली गई है। इस मौके पर उन्होंने योजना से संबंधित विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने स्कूल के प्राचार्यों के लिए तैयार की गई हैंड बुक का विमोचन भी किया। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मौजूद थे। प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षकों का साक्षात्कार आयोजित कर चयन किया जाएगा। प्रदेश में 9 हजार 200 सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाने हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 25-30 किलोमीटर परिधि में इनकी व्यवस्था होगी। इन स्कूलों में एक ही शिक्षण परिसर में केजी से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं के बच्चे पढ़ेंगे।

प्रशिक्षण की व्यवस्था पूरी गुणवत्ता के साथ हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शिक्षक प्रशिक्षण का कार्य भी पूरी गंभीरता से किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इस तरह से योजना बनाए कि सीएम राइज स्कूल देश भर में अपना अमिट छाप छोड़े। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जितने भी स्कूल खुले, उसमें प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट शिक्षकों को लिया जाए। इसके लिए राशि कहीं भी आड़े नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री जाएंगे रशीदिया स्कूल का मॉडल देखने

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन स्कूलों में लैब, कम्प्यूटर और लायब्रेरी की व्यवस्था की जा चुकी है, वहां अप्रैल 2022 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाएंगे। इस क्रम में भोपाल के रशीदिया विद्यालय को मॉडल सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री शीघ्र ही इसका अवलोकन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण और भवनों के निर्माण तथा अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए। आगामी शिक्षण-सत्र से स्कूल के शुरू होने का कार्य शुरू हो जाएगा। लक्ष्य यह हो कि दो वर्ष में सभी स्कूल शुरू हो जाएं।

प्राचार्यों को दिया जाएगा विशेष दक्षता प्रशिक्षण

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती शमी ने बताया कि सीएम राइज स्कूल के प्राचार्यों को स्कूल विकास के नेतृत्व, अनुकरणीय शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं के नेतृत्व, शिक्षकों के विकास और सशक्तिकरण, समुदाय से जुड़ाव और प्रशासनिक प्रक्रियाओं तथा संसाधनों के प्रबंधन की दृष्टि से दक्ष बनाया जाएगा। प्राचार्य प्रशिक्षण नवम्बर माह से शुरू होगा। इसके बाद राजधानी में इनका राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन और भारतीय प्रबंध संस्थान में प्रशिक्षण भी होगा। यही नहीं इन प्राचार्यों को अन्य राज्य के स्कूलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।

प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य पल्लवी जैन गोविल ने जनजातीय क्षेत्रों में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाने के संबंध में प्रचलित कार्रवाई की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, आयुक्त जनजातीय कार्य संजीव सिंह, उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस. और संचालक लोक शिक्षण डीएस कुशवाह उपस्थित थे।


------


Tags

Next Story