MP ELECTION 2023: देश में पहली बार होगा चुनाव के पहले भाजपा विधायक ने किया ये नवाचार, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप

MP ELECTION 2023: देश में पहली बार होगा चुनाव के पहले भाजपा विधायक ने किया ये नवाचार, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप
X

कटनी - भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है जहां वर्तमान भाजपा विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया है। विधायक संजय पाठक ने कुछ दिनों पूर्व जनसभा के दौरान बोला था की में तब ही चुनाव लडूंगा जब 50% से अधिक जनता कहेंगी। इसी के तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा में तीनों नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी 280 बूथों पर 21 से 25 अगस्त तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी

25 अगस्त से वोटों की गिनती होगी शुरू

25 अगस्त को ही वोटों की गिनती शुरू होगी। आज वोटिंग प्रकिया के तहत मतपेटियों को शील लगाकर बंद किया गया एवं वोटिंग लिस्ट के हिसाब से मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना हुई एवं आज से ही वोटिंग भी प्रारंभ हुई, वोटिंग करने के जवाबदारी विधानसभा के बाहर के जोन सेक्टर प्रभारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ता पांच दिनों तक वोटिंग कराएंगे इस चुनाव का परिणाम तय करेगा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक को चुनाव लड़ना है या नही।

50 प्रतिशत से कम मिला वोट तो नहीं लडूंगा चुनाव

विधायक संजय पाठक ने कहा वोटिंग के नतीजे तय करेंगे कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं। मैंने पिछले 20 वर्षो में जनता का सेवा कार्य किया है तो जनता ही तय करे की अगला चुनाव लडू या नहीं अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलते हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। इस मतदान में गांव-गांव में कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग करेंगे जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता दिखे।

जन आदेश के नाम से वोटिंग

क्या आप संजय सत्येंद्र पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते हैं? हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है। वोटर अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे। इसके बाद वोटर के छिगल पर अमिट स्याही लगा दी जाएगी। वोटिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही वोट दिया जा सकेगा।

Tags

Next Story