मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, बड़े शहर बने हॉट स्पॉट, नेता तोड़ रहे गाइडलाइन

मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, बड़े शहर बने हॉट स्पॉट, नेता तोड़ रहे गाइडलाइन
X
मध्यप्रदेश में कोराना का बिस्फोट लगातार जारी है। प्रदेश में दूसरे दिन भी 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा अर्थात 2317 संक्रमित मिले, कल यह आंकड़ा 2040 था। खास बात यह है कि प्रदेश का हर जिला संक्रमण की चपेट में आ रहा है और इंदौर, भोपाल के साथ हर बड़ा शहर हॉट स्पॉट बन रहा है। कोरोना रोकने के लिए गाइडलाइन तो बन रही है लेकिन उसका पालन कोई नहीं कर रहा। ज्यादा जवाबदारी सत्तापक्ष भाजपा की है लेकिन भाजपा नेता हर रोज भीड़ भरे कार्यक्रम कर रहे हैं जिनमें न हर काेई मास्क लगा रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा। इन्हें देखकर आम लोग भी लापरवाह बने हुए हैं। सरकार ने घोषणा कर रखी है कि मास्क न पहनने वालों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा लेकिन इस पर भी अमल नहीं हो रहा। इस तरह कोरोना को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोराना का बिस्फोट लगातार जारी है। प्रदेश में दूसरे दिन भी 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा अर्थात 2317 संक्रमित मिले, कल यह आंकड़ा 2040 था। खास बात यह है कि प्रदेश का हर जिला संक्रमण की चपेट में आ रहा है। इंदौर, भोपाल के साथ हर बड़ा शहर हॉट स्पॉट बन रहा है। कोरोना रोकने के लिए गाइडलाइन तो बन रही है लेकिन उसका पालन कोई नहीं कर रहा। ज्यादा जवाबदारी सत्तापक्ष भाजपा की है लेकिन भाजपा नेता हर रोज भीड़ भरे कार्यक्रम कर रहे हैं जिनमें न हर काेई मास्क लगा रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा। इन्हें देखकर आम लोग भी लापरवाह बने हुए हैं। सरकार ने घोषणा कर रखी है कि मास्क न पहनने वालों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा लेकिन इस पर भी अमल नहीं हो रहा। इस तरह कोरोना को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है।

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में स्थित बिस्फोटक

मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर शहरों में बिस्फोटक स्थिित में है। 24 घंटे में इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं और यही प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट हैं। सागर में भी 122 केस मिले हैं। उज्जैन में 93 और रतलाम में 44 नए संक्रमित मिले हैं। भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 210 संक्रमित मिले हैं। गोविंदपुरा में 112 ओर बैरागढ़ में 56 मरीज मिले हैं।

मुख्यमंत्री आज फिर लेंगे बैठक

कोरोना बिस्फोट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी। उधर 16 जनवरी को जबलपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकौशल प्रांत का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस प्रांत शिविर में महाकौशल इलाके के सभी स्वयंसेवकों को जुटना था।

Tags

Next Story