रेत माफिया पर वन विभाग की नकेल, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद

रेत माफिया पर वन विभाग की नकेल, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद
X
इस अभियान में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही करने गई एसडीओ पर माफिया ने फायरिंग भी की है लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। चम्बल में रेत माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मगर हाल ही में मुरैना जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही ने माफियाओं की कमर तोड़ दी है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। मुरैना जिले में देवरी चम्बल अभ्यारण में पदस्थ एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

एसडीओ श्रध्दा पांढरे के द्वारा दिन-रात माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही करने गई एसडीओ पर माफिया ने फायरिंग भी की है लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी।

जानकारी के अनुसार आज सुबह गश्ती के दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली को भगा ले गया जब पीछा किया तो वन डिपो के पास एसडीओ और उनकी टीम ने डम्फर को आगे लगाकर एक रेत से भरी अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके बाद एसडीओ ने टीम के साथ कैलारस में दो अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है। मौके से चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। उसके बाद खेत में रखे डंप रेत को जेसीबी से नष्ट कराया गया हैं।

इसके साथ ही देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने टीम के साथ रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को नंदपुरा से पकड़कर राजसात की कार्यवाही के लिए वन विभाग को सुपर्द कर दिया है।

Tags

Next Story