वन मंत्री ने किया पचमढ़ी टाइगर रिज़र्व का दौरा, बोले- 'वन क्षेत्रों में होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग'

पचमढ़ी। वन मंत्री विजय शाह ने पचमढ़ी टाइगर रिज़र्व का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पचमढ़ी को कई सौगातें भेंट की हैं। वन मंत्री ने ख़ास बातचीत में बताया कि वह पचमढ़ी टाइगर रिज़र्व को प्रदेश का सबसे बेहतर जंगल बनाने के लिए अग्रसर हैं। विभाग हर उस नई चीज़ को यहां उपयोग करने की सोच रहा है, जो विश्व मे पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। पचमढ़ी बाइसन लॉज स्थित एको कार्यालय में नागरवसी, टैक्सी यूनियन के समक्ष पचमढ़ी के लिए ये नई सौगातें पेश की गईं।
●12 मार्च से पचमढ़ी के धूपगढ़ प्वाइंट पर सूर्योदय के पहले जाने पर लगी रोक को हटा दिया गया है। धूपगढ़ पूरे विश्व में अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए जाना जाता है। सूर्योदय देखने के लिए मशहूर पचमढ़ी के धूपगढ़ प्वाइंट पर सूर्योदय के पहले जाने पर रोक लगी हुई थी। अब धूपगढ़ प्वाइंट पर सूर्योदय के दर्शन शुरू किए जाने से पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा। 12 मार्च को ट्रायल के रूप में 10 गाड़ियों को सूर्योदय देखने की अनुमति दी जायगी और 12 मार्च नि:शुल्क रहेगा।
●इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग-वन क्षेत्रों में : वन मंत्री ने कहा हम बैटरी से चलने वाले वाहनों की टेस्टिंग अप्रैल में शुरू करने जा रहे हैं। बैटरी से चलित वाहन अगर पहाड़ी क्षेत्रों में सफल रहे तो ये एक बहुत बड़ा बदलाव रहेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के जंगलों में प्रयोग से हम जंगल में प्रदूषण को काबू में कर पायंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन शोर रहित होते हैं, जिससे जानवरों को भी कोई परेशानी नहीं होगी।
● पचमढ़ी के अंतर्गत आने वाले 50 हेक्टेयर जंगल में टाइगर सफारी के क्षेत्र को बनाने का रास्ता साफ किया जा चुका है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्र सरकार से इजाजत मिल चुकी है। टाइगर सफारी क्षेत्र निर्माण में क़रीबन 20 करोड़ राशि खर्च की जाएगी। सफारी में विशेष वाहनों का प्रयोग होगा, जिसमें पर्यटक गाड़ी में बंद तथा टाइगर जंगल में खुले रहेंगे।
●पचमढ़ी शहरवासियों के साथ पर्यटक भी बंदरों से काफी परेशान हैं। अब वन विभाग को अनुमति दी गयी है, जिसमें वह प्रोफेशनल से बंदर पकड़वाकर दूसरे इलाकों में छोड़ेंगे।
●पचमढ़ी वन विभाग के गाइडों का दैनिक भत्ता 600 से बढ़ाकर 700 किया गया है।
●उन्होंने कहा- हम पार्क-डे भी मनाएंगे जो साल में एक बार मनाया जाएगा, जिसमें वन विभाग में कार्यरत गरीब परिवारों, विस्थापित आदिवासियों के परिवारों को नि:शुल्क टाइगर रिज़र्व में घुमाया जाएगा।
●जल्द ही पचमढ़ी में नई जंगल सफारी शुरू की जाएंगी, जिसमें पचमढ़ी से मढ़ई, चूरना मार्ग भी शुरू किया जाएगा। इन मार्गों के शुरू होने से काफी पर्यटन बढ़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS