ELECTION 2023; BJP में बगावती सुर से तेज, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक ने दिया पद से इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ हुई दिनों का समय रह गया है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी लगातार प्रत्याशियों के नाम से पर्दा उठा रहे है। इसी कड़ी में बीते दिनों बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की गई थी। जिसमे 92 विधानसभा सीटों से कैंडिडेट्स का नाम जारी किया गया। तो वही दूसरी तरफ पार्टी के फसलों से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने बगावत शुरू कर। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम बदलने की मांग की है। इसी कड़ी में पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने के चलते आज टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के.के श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप
बता दें कि टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक के.के श्रीवास्तव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। श्रीवास्तव टिकट वितरण से नाराज हो गए है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, जिसके चलते वे व्यथित है। इसलिए पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होकर अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है। पूर्व विधायक के इस फैसले से पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
विधानसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत
इस बार केके श्रीवास्तव फिर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मजबूत दावेदारी जाता रहे थे, लेकिन लगातार दूसरी बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद केके श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS