MP बीजेपी को झटका, दिग्गज नेता और पूर्व विधायक का निधन

MP बीजेपी को झटका, दिग्गज नेता और पूर्व विधायक का निधन
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात वह एक शादी समारोह से घर लौटे थे, रात करीब 02 बजे उनके सीने में दर्द होने लगा था, इसके बाद उनका निधन हो गया। गुट्टू भैया के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय रमेश शर्मा जी गुट्टू भैया छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे, ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति।

भाजपा से नाराज थे गुट्टू भैया

आपको बता दें कि पूर्व विधायक रमेश शार्मा बीते दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। गुट्टू भैया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जब चुनाव आते हैं, तभी पार्टी को हमारी याद आती है। कलयुग में बिना काम के बाप भी बेटे को नहीं पूछता है।

रमेश शर्मा के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान गुट्टू भैया के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने उनके निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भी रमेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा की गुट्टू भैया बीजेपी के आधार स्तंभ थे,वो समाजसेवी थे... सीमए शिवराज ने आगे कहा की गुट्टू भैया का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags

Next Story