Harsud News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान विकास की दौड़ में हरसूद पिछडा

Harsud News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान विकास की दौड़ में हरसूद पिछडा
X

Harsud News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस जिलों, शहरों की खाक छानने में जुटी हुई है। कांग्रेस नेता लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ हरसूद विधानसभा के दौरे पर पहुंचे।

हरसूद में कमलनाथ ने कहा कि आज से 40 साल पहले मैने सुना था कि हरसूद उन्नत जगहों में से एक है, लेकिन आज अन्य जगहें हरसूद से आगे निकल गई है और हरसूद विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि हरसूद जोकि विकास का प्रतीक और व्यापार का केंद्र हुआ करता था, वह आज आदिवासी पलायन की राजधानी बन कर रह गया है। भ्रष्टाचार की राजधानी बनकर रह गया। कुपोषण की राजधानी बन गया है। अवैध उत्खनन की राजधानी बनकर रह गया है।

किसान सबसे ज्यादा परेशान

कमलनाथ ने किसानों को लेकर कहा कि खंडवा में किसान और आदिवासी भाई सबसे ज्यादा परेशान है। बड़ी संख्या में आदिवासियों को पट्टे आवंटित नहीं हुए और जिन्हें मिले भी हैं वे पट्टों का स्थानांतरण नहीं करवा पा रहे है।

शिवराज की झूठ मशीन

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर कहा की विधानसभा चुनावों होने के आखिरी महीनों में शिवराज जी की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। सोच रहे हैं घोषणाएं करने से इनके पाप धुल जाएंगे, लेकिन पाप का घड़ा भर चुका है। 18 सालों से शिवराज जी की 22000 घोषणाएं अधूरी है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह प्रदेश को चाट गया है। शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में प्रदेश को खोखला करने का कार्य किया गया है। उन्होंने आगे कहा की यहां हमारे लोगों पर जुल्म और ज्यादती की गई झूठे केस लगाए गए, यह दबाव की राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मैं कह देना चाहता हूं कि कल के बाद परसों भी आता है।

प्रदेश पर 3.30 लाख करोड़ का कर्ज

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश कर्ज में झूबता ही जा रहा है। प्रदेश पर करीब 3.30 लाख करोड़ रूपए का कर्ज हो गया हैं। सरकार को कर्ज का ब्याज भरने के लिए लोन लेना पड़ रहा है। कमलनाथ ने हरसूद में वादा करते हुए कहा कि हरसूद के विस्थापित परिवारों के लिए नीति लाकर उनके पट्टों एवं अन्य समस्याओं को दूर करेंगे।

Tags

Next Story