शराबनीति पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा- प्रदेश में शराब पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाना जरूरी

शराबनीति पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा- प्रदेश में शराब पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाना जरूरी
X
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि प्रदेश में शराब वितरण प्रणाली में सुधार बहुत जरूरी है जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी केंद्र और राज्य में सरकार बना रही है उनसे हमें भटकना नहीं है।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि प्रदेश में शराब वितरण प्रणाली में सुधार बहुत जरूरी है जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी केंद्र और राज्य में सरकार बना रही है उनसे हमें भटकना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को लेकर शुरू से कहती आई हूं ,कि मेरा बस चले तो मैं प्रदेश में शराब पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दूं लेकिन यह संभव नहीं है।

इसलिए मैं मांग करती हूं कि शराब नीति में परिवर्तन जरूरी है। पूर्व सीएम ने कहा आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की शराब नीति लागू होने वाली है और मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे द्वारा दिए गए सुझाव को गंभीरता से लेंगे। उल्लेखनीय है कि उमा भारती आगामी 3 दिनों तक अवधपुरी स्थित किसी धार्मिक स्थल पर रहेंगी ।

Tags

Next Story