BHOPAL : अधिकारियों के वोट न डालने को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने आयोग में की शिकायत,कहा - अचानक चुनाव ड्यूटी...

BHOPAL : अधिकारियों के वोट न डालने को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने आयोग में की शिकायत,कहा - अचानक चुनाव ड्यूटी...
X
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि अचानक चुनाव ड्यूटी लगने की वजह से अतिथि शिक्षकों और कर्मचारी 17 नवंबर को वोट नहीं कर पाए। इस वजह से चुनाव में मतदान करने से काफी लोग वंचित रह गए।

भोपाल : मध्यप्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद भी कांग्रेस का शिकायत करने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में चुनाव शुरू होने और चुनाव खत्म होने तक बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी कड़ी में आज फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अधिकारियों के वोट न डालने को लेकर निर्वाचन आयोग शिकायत दर्ज कार्रवाई है।

अतिथि शिक्षकों और कर्मचारी ने नहीं किया मतदान

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि अचानक चुनाव ड्यूटी लगने की वजह से अतिथि शिक्षकों और कर्मचारी 17 नवंबर को वोट नहीं कर पाए। इस वजह से चुनाव में मतदान करने से काफी लोग वंचित रह गए। तो वही जब इस मामले को चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस ने इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बता कही। बता दें कि प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक मतदाताओं का नाम वोटिंग के लिए आया था। लेकिन बड़ी संख्या में लोग चुनाव ड्यूटी में बिजी होने के चलते मतदान से वंचित रह गए। ऐसे में कांग्रेस इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Tags

Next Story