Nisha Bangre : पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, किया ऐलान

Nisha Bangre : पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, किया ऐलान
X
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद निशा बांगरे ने विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बांगरे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बांगरे ने पोस्ट किए मैसेज में लिखा है कि मैं चुनाव लड़ूंगी,बुधवार ,गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी।

Nisha Bangre :मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद निशा बांगरे ने विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बांगरे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बांगरे ने पोस्ट किए मैसेज में लिखा है कि मैं चुनाव लड़ूंगी,बुधवार ,गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी।

निशा बांगरे के चुनाव लडने के ऐलान के बाद से राजनैतिक दलों में हडकंप मच गया है। बांगरे के चुनाव लड़ने से कांग्रेस-बीजेपी को नुकसान उठाना पडा सकता है। बता दें कि निशां बांगरे को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनान चाहती थी, लेकिन राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। जिसके चलते कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था।


कांग्रेस बदल सकती है प्रत्याशी

निशा बांगरे के ऐलान और इस्तीफा स्वीकार होने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस आमला सीट पर बदलाव कर सकती है। यह भी बता दें कि आमला सीट से कांग्रेस ने मनोज मालवे तो वही भाजपा ने वर्तमान विधायक योगेश पंडाग्रे को टिकट दिया है। अगर कांग्रेस बांगरे को टिकट नहीं देती है तो बांगरे निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है।

Tags

Next Story