One Nation, One Election : पूर्व वित्त मंत्री भनोत का 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बयान आया सामने , जानें क्या कहा

जबलपुर । वन नेशन वन इलेक्शन पर देशभर में बहस छिड़ गई है । जिसकों लेकर हर कोई राजनेता अपना पक्ष रख रहा है इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत का बयान भी सामने आया है । तरूण भनोत का वन नेशन वन इलेक्शन पर कहना है कि अगर कोई भी ऐसा कार्य हो जो की संविधान के तहत किया जा रहा है पर जो देश की 140 करोड़ जनता के हित में भी हो । ऐसे काम का हम कभी भी विरोध नही कर सकते है । हम हमेशा से संविधान और देश की जनता के प्रति जिम्मेवार रहे है ।
सरकार के द्वारा एजेंडा तक नही बताया गया
तरूण भनोत ने आगे कहा कि में तो केंद्र सरकार के काम को ही समझ नही पा रहा हूं । मुझे समझ नही आ रहा है कि सरकार के द्वारा अगर संसद का विशेष सत्र बुलाया तो गया है , लेकिन किसी को एजेंडा तक नही बताया गया है यह नैतिक नही है । भारत का संविधान डॉ भीमराव साहब अंबेडकर के नेतृत्व में बनाया गया था जिसमें सबसे उपर जनता का हक रखा गया है । अगर सरकार जनता के हित में कोई भी ऐसा काम करना चाहती है चाहे कोई भी दल की सरकार क्यों ना हो तो उसका एजेंडा संसद में रखे। भारत में 140 करोड़ लोग निवास करते है और सभी भारत माता की संताने है और इनके हित के लिए उठाएं जाने वाले कदम से किसी को कोई परेशानी नही हो सकती है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS