बीजेपी को एक और बड़ा झटका, इस नेता ने इस्तीफा देकर बढ़ा दी पार्टी की मुश्किलें

बीजेपी को एक और बड़ा झटका, इस नेता ने इस्तीफा देकर बढ़ा दी पार्टी की मुश्किलें
X
पूर्व विधायक भाजपा नेता ध्रुव प्रताप सिंह इस्तीफा देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ध्रुव प्रताप सिंह की माने तो उनके इस्तीफा देने की वजह बीजेपी के मूल सिद्धांतों से भटकना है

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी में नेताओं के बीच खिंचतान बढ़ती ही जा रही है। भाजपा नेता अपनी ही पार्टी नेताओं को कोस रहे है। तो कई नेताओं ने तो कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसी बीच बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक भाजपा नेता ध्रुव प्रताप सिंह इस्तीफा देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ध्रुव प्रताप सिंह की माने तो उनके इस्तीफा देने की वजह बीजेपी के मूल सिद्धांतों से भटकना है, जिसे लेकर वो काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे।



बीजेपी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं

दरअसल, विजय राघवगड़ से पूर्व विधायक भाजपा नेता ध्रुव प्रताप सिंह former (katni mla dhruv pratap singh) कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। हाल ही में उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस में जाने की धमकी दी थी। ध्रुव प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा के होते हुए बीजेपी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं है।

वीडी से क्यों नाराज पूर्व विधायक?

कुछ दिन पहले ध्रुव प्रताप सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि साल 2018 के बाद से बीजेपी ने मुझे किनारे कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उदाहरण के तौर पर एमपी बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जो खजुराहो से सांसद भी हैं। उसमें कटनी, बहोरीबंध और विजयराघवगढ़ हैं। उन्हें जब टिकट मिला तो वह सबके घर गए, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सभी के घर पहुंचे, लेकिन वह मेरे घर नहीं आए। उन्होंने आगे कहा था की अब आज ऐसा समय आ गया है कि हो सकता है कि अब वह पहचानें भी न कि ध्रुव प्रताप सिंह कौन हैं? नगर निगम चुनाव, पंचायतों के जिला पंचायतों के चुनाव हुए, लेकिन मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।

Tags

Next Story