पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा 15 दिन बाद कोरोना से हार गए जंग, इलाज के दौरान निधन

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा 15 दिन बाद कोरोना से हार गए जंग, इलाज के दौरान निधन
X
प्रदेश में पूर्व में उच्च शिक्षा, जनसंपर्क व खनिज आदि विभागों का दायित्व संभाल चुके पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार रात काे दुखद निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के बाद शर्मा का चिरायु अस्पताल में पिछले पंद्रह दिनों से इलाज चल रहा था। एक दिन पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई और सांस लेने में काफी दिक्कत हुई। उनके निधन पर राजनीति व साहित्य जगत से जुड़े व्यक्तियों व नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

भोपाल. प्रदेश में पूर्व में उच्च शिक्षा, जनसंपर्क व खनिज आदि विभागों का दायित्व संभाल चुके पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार रात काे दुखद निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के बाद शर्मा का चिरायु अस्पताल में पिछले पंद्रह दिनों से इलाज चल रहा था। एक दिन पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई और सांस लेने में काफी दिक्कत हुई। उनके निधन पर राजनीति व साहित्य जगत से जुड़े व्यक्तियों व नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

पूर्व मंत्री शर्मा के छोटे भाई सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा 11 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वे 12 मई को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनका उपचार चल रहा था। 60 वर्षीय शर्मा पहली बार वर्ष 1993 में 10वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसी कार्यकाल में उन्हें उत्कृष्ट विधायक के लिए पुरस्कृत किया गया था।

लगातार रहे विधायक

वे वर्ष 1998, 2003 और 2008 में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते रहे। शिवराजसिंह चौहान की सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने उनके छोटे भाई उमाकांत शर्मा को टिकट दिया था। जो जिले में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए।

Tags

Next Story