आदिवासियों को नक्सली बना देने वाले बयान से पलटे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, उन्होंने क्या कहा- देखिए वीडियो

आदिवासियों को नक्सली बना देने वाले बयान से पलटे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया,   उन्होंने क्या कहा- देखिए वीडियो
X
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटैरिया अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने पीड़ित आदिवासियों को नक्सली बनाने और मजबूरी में हथियार उठा लेने की बात कही थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई। इस मसले पर उनसे आईएनएच से बातचीत की। तो उन्होंने कहा कि वे गांधी-लोहिया की विचारधारा को मानने वाले हैं। वे हिंसा का समर्थन कभी नहीं करते। अलबत्ता चूंकि पन्ना जिले के आदिवासियाें को नेता, पुलिस और वन अफसर सभी प्रताड़ित कर रहे हैं। इसलिए वे उनके साथ खड़े हुए और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उनके बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटैरिया अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने दमोह जिले के पीड़ित आदिवासियों को नक्सली बनाने और मजबूरी में हथियार उठा लेने की बात कही थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई। इस मसले पर उनसे आईएनएच संवाददाता ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे गांधी-लोहिया की विचारधारा को मानने वाले हैं। वे हिंसा का समर्थन कभी नहीं करते। अलबत्ता चूंकि पन्ना जिले के आदिवासियाें को नेता, पुलिस और वन अफसर सभी प्रताड़ित कर रहे हैं। इसलिए वे उनके साथ खड़े हुए और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उनके बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था।



पटैरिया ने कहा- ऐसे प्रताड़ित हुए आदिवासी

आईएनएच से बातचीत में राजा पटैरिया ने कहा कि मसला पन्ना जिले के ग्राम खेहा तहसील रैपुरा का है। उन्होंने कहा कि इस गांव के साथ वहां 25-30 आदिवासी बहुल गांव है। इनका वन भूमि में कब्जा है। कुछ को पट्टे मिल गए हैं लेकिन कुछ आदिवासियों को नहीं मिले। इसे लेकर विवाद था। पुलिस और वन विभाग के अमले ने इन्हें मारपीट कर भगा दिया और भी यातनाएं दीं। काननू से हटकर इनके साथ व्यवहार किया। ऐसे पीड़ितों की आवाज में उठाता रहा हूं, आगे भी उठाता रहूंगा।

Tags

Next Story