पूर्व मंत्री शर्मा का आरोप- भाजपा के छल-कपट, दुष्प्रचार के बावजूद अधिकांश निकाय जीत रही है कांग्रेस, लगाए ये आरोप

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री पी सी शर्मा एवं कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण में कांग्रेस अधिकांश जगह जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव में सभी तरह के छल-कपट, दुष्प्रचार किए गए, फिर भी जनता कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ी है।
मतदाता पर्चियों का वितरण नहीं
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां घर-घर वितरण की जाती है लेकिन इस बार अधिकांश जगहों पर मतदाता पर्चीयों का वितरण नहीं किया गया7 इसके कारण बड़े पैमाने पर मतदाता मतदान नहीं कर पाए, साथ ही बहुत सारे मतदाताओं के मतदान केंद्र में भी परिवर्तन किया गया, जिससे असमंजस की स्थिति रही। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी जिस तरह से ट्वीट करके मतदाता पर्ची के मामले में निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं, स्पष्ट है कि सारे दांवपेच के बाद भी भाजपा हार रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद जाट, अपराजिता पांडे, रोहित नायक भी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS